Skip to main content

प्रतिदिन खपत-पेट्रोल और डीजल की एक दिन में इतना पेट्रोल पी जाता है भारत देश !

प्रतिदिन इतना खपत होती है पेट्रोल और डीजल की 
एक दिन में इतना पेट्रोल पी जाता है भारत देश !

भारत में डीज़ल और पेट्रोल की खपत – दुनियाभर के लिए भारत सबसे बड़े बाजार के रूप में है।

यहां पर विदेशियों की जरूरत का हर सामान मिल जाता है और शायद यही वजह है कि ज्‍यादातर देश भारत से मैत्री संबंध बनाकर रखते हैं। रोज़ाना भारतीय बाजार में खरबों डॉलर का कारोबार होता है लेकिन आपको शायद से मालूम नहीं होगा कि एक दिन में भारत में डीज़ल और पेट्रोल की खपत कितनी हो जाती है

दोस्‍तों, मोदी सरकार के राज में पेट्रोल-डीज़ल के दाम आसमान छू रहे हैं लेकिन फिर भी जरूरत है तो पैस भी खर्च करने पड़ेंगें। कुछ ऐसा ही हाल देश में पेट्रोल और डीज़ल का है। कीमतें चाहे कितनी भी आसमान छू लें, लोग अपनी गाड़ी-स्‍कूटर में पेट्रोल डलवाना तो बंद नहीं कर सकते ना। इसे आप हमारी मजबूरी भी कह सकते हैं और जरूरत भी।

तो चलिए जानते हैं कि रोजाना भारत में डीज़ल और पेट्रोल की खपत

हजारों वाहन हैं देश में

दूसरे नंबर पर आता है और अब वो दिन भी दूर नहीं है जब देश की आबादी पहले स्‍थान को छू लेगी। भारत में रोज़ हजारों कार और ट्रक आदि खरीदे जाते हैं। मोटरसाइकिल और स्‍कूटर तो जैस आम बात है। भारत में इन वाहनों से दे

श गति करता है। ट्रक, रेलगाड़ी वगैरह की ईंधन से चलती हैं बाकी तो सबके लिए पेट्रोल और डीजल ही चाहिए होता है।
इतना पेट्रोल पीता है देश
आपको बता दें कि देश में वाहनों की बढ़ती संख्‍या के कारण प्रतिदिन 12 अरब लीटर पेट्रोल खर्च हो जाता है जबकि डीजल 27 अरब लीटर खर्च होता है।

इन राज्‍यों में होती है कम खपत
भारत में कुछ ऐसे राज्‍य भी हैं जहां पर पेट्रोल और डीजल की कम खपत होती है। साल 2016-17 में देशभर में पेट्रोलियम उत्‍पादों की सबसे कम खपत लक्ष्‍द्वीप में हुई थी। पूरे साल में इस राज्‍य में बस 13800 टन पेट्रोलियम उत्‍पादों की खपत दर्ज की गई है। इसके बाद सिक्किम का नाम आता है जहां पर 1.04 लाख टन और मिजोरम में 1.17 लाख टन की खपत हुई।

यहां हुई सबसे ज्‍यादा खपत

इस मामले में देश की आर्थिक राजधानी सबसे आगे है। आंकड़ों की मानें तो साल 2016-17 तक देश में सबसे ज्‍यादा पेट्रोलियम उत्‍पादों की खपत महाराष्‍ट्र में हुई है। इस मामले में दूसरे नंबर पर गुजरात और तीसरा स्‍थान यूपी का है। इनमें से कुछ राज्‍य ऐसे भी हैं जहां पर जनसंख्‍या तो कम है लेकिन प्रति व्‍यक्‍ति आय ज्‍यादा होने और उद्योग ज्‍यादा होने की वजह ये यहां पर पेट्रोल और डीजल की खपत ज्‍यादा होती है।

भारत में डीज़ल और पेट्रोल की खपत लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले कुछ सालों में भारत में वाहनों की संख्‍या बहुत तेजी से बढ़ी है और यही वजह है कि पेट्रोल और डीजल की मांग में भी बढ़ोत्तरी हुई है और इस वजह से सरकार ने इसके दाम भी बढ़ा दिए हैं।
भारत में डीज़ल और पेट्रोल की खपत – मोदी सरकार के इस कदम को लेकर कहा जा रहा है कि इसकी वजह से साल 2019 के चुनावों में उनकी सरकार तक गिर सकती है। इसका असर चुनाव में उन्‍हें हार के रूप में चुकाना पड़ सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

वैक्सीन नहीं लगवाने वालों पर कड़ी पाबंदी, जानिए किन जगहों पर नहीं जा सकेंगे ऐसे लोग

ब्रुसेल्स: यूरोप महाद्वीप कोविड-19 (Covid-19) महामारी का वैश्विक केंद्र बना हुआ है क्योंकि कई देशों में रिकॉर्ड स्तर पर मामले बढ़ रहे हैं. लगभग दो साल की पाबंदियों के बावजूद कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है और ये स्वास्थ्य संकट टीकाकरण (Vaccination) करवा चुके लोगों और उन लोगों को आमने-सामने ला रहा है जिन्होंने टीकाकरण नहीं करवाया है. पहले से बोझ तले दबे हेल्थ केयर सिस्टम को बचाने की कोशिश में सरकारें ऐसे नियम लागू कर रही हैं जो टीकाकरण नहीं करवाने वाले लोगों के लिए विकल्पों को सीमित कर देते हैं. सरकारों को उम्मीद है कि ऐसा करने से टीकाकरण की दर बढ़ेगी. वैक्सीनेशन हुआ अनिवार्य इसी कड़ी में शुक्रवार को ऑस्ट्रिया (Austria) ने 1 फरवरी से टीकाकरण को अनिवार्य बना दिया है. यहां के चांसलर एलेक्जेंडर शालेनबर्ग ने इस कदम को वायरस की वेव की साइकिल को तोड़ने का इकलौता तरीका बताया. यूरोपीय संघ में टीकाकरण अनिवार्य करने वाला ऑस्ट्रिया इकलौता देश है लेकिन कई देशों की सरकारें पाबंदियां लगा रही हैं. टीकाकरण नहीं करवाने वालों के लिए लॉकडाउन! वहीं स्लोवाकिया (Sl...

बंटी और बबली 2 रिव्यू: कॉमिक टाइमिंग, सेविंग ग्रेस

बंटी और बबली 2 मूल के रूप में कहीं भी आसान और मुक्त प्रवाह नहीं है। बंटी और बबली 2 इस धारणा पर निर्माण करने का एक प्रयास है कि 2005 की फिल्म खड़ी थी फिर भी बुरी तरह विफल रही। 2021 में बंटी और बबली 2 की शुरुआत दो युवाओं के साथ होती है, जो ऐसे लोगों को ठगने के लिए इतनी लंबाई तक जाते हैं, जिन्हें ठगे जाने के आसान तरीके मिल सकते थे। मूल कास्ट सर्वाइवर रानी मुखर्जी के साथ सैफ अली खान, सिद्धांत चतुर्वेदी और डेब्यूटेंट शरवरी वाघ शामिल हैं। हालाँकि रानी को छोड़कर बाकी सभी लोग टिके नहीं हैं और बंटी और बबली 2 को इसकी खराब पटकथा से बचाने में असमर्थ हैं। वरुण वी. शर्मा, पहली बार के निर्देशक और जो पटकथा लेखक भी हैं, बंटी और बबली 2 को एक मनगढ़ंत कहानी बनाने की कोशिश करते हैं जो अब लोककथाओं का हिस्सा है। बंटी और बबली 2 का पहला भाग इसे तब तक देखने योग्य बनाता है लेकिन दूसरा भाग सबसे अच्छा छोड़ दिया जाता है।

🚔आवश्यक सूचना:-सूदखोरी अभिशाप है,भोपाल पुलिस आपके साथ है।

🚔आवश्यक सूचना:- सूदखोरी अभिशाप है, भोपाल पुलिस आपके साथ है।    भोपाल पुलिस द्वारा जिले में सूदखोरी रोको अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान सूदखोरों से कर्ज लेने वाले कर्ज धारकों को जागरूक किया जाएगा एवं अवैध सूदखोरों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। महत्वपूर्ण जानकारी:- 1- केवल बैंक और पंजीकृत संस्थाओं से ही ऋण प्राप्त करें। 2- कर्जा लेने से पहले लिखित एग्रीमेंट जरूर करें। 3- एग्रीमेंट में कर्ज की समस्त शर्तों का उल्लेख अवश्य करें। 4- अमाउंट चुकता करने में देरी पर अगर कोई पेनॉल्टी है, तो उसका उल्लेख अवश्य करें।    अतः समस्त भोपाल निवासियों से अपील है कि अपने आसपास अवैध सूदखोरों द्वारा कर्जा की जानकारी अगर उन्हें प्राप्त हो तो, तुरंत क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी ने मोबाइल नम्बर 7049126141 पर अवश्य भेजें, जिससे संबंधित के विरुद्ध तत्काल उचित वैधानिक कार्रवाई की जा सकें। इसके अतिरिक्त निकटतम थाने में शिकायत कर सकते है। नोट:- अवैध सूदखोरों की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम, पता व मोबाइल नम्बर गोपनीय रखा जाएगा। 🚔भोपाल पुलिस आपके साथ🚔 - भोपाल पुलिस